महिला हेल्प डेस्क शिकायतों के आधार पर सात दंपतियों ने सुलह करा कर किया विदाई
फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त पारिवारिक पति- पत्नी ने विवाद से संबंधित प्रार्थना पत्र में पीड़िता व विपक्षी पति को बिठाकर काउंसलिंग कराकर मनमुटाव के चलते टूटने के कगार पर पहुंचे 7 दंपतियों के रिश्तो को बचाया गया 01. पीड़िता आरती देवी पत्नी धर्मपाल निवासी कांजी का पुरवा मजरे लालीपुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर व विपक्षी पति धर्मपाल पुत्र पितांबर निवासी कांजी का पुरवा मजरे लाली पुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर 02. पीड़िता नीलम देवी पत्नी सुनील कुमार पुत्री रामकृपाल निवासी सुशवन बुजुर्ग थाना हुसैनगंज फतेहपुर विपक्षी सुनील पुत्र राजू निवासी सुसवन थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर 03. ममता पत्नी शिव शंकर निवासी ग्राम चुरियानी शामियाना थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर विपक्षी पति शिव शंकर पुत्र बैजनाथ शर्मा निवासी चुरियानी शामियाना थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर 04.मोनी देवी पुत्री जगदीश गुप्ता निवासी करमचंदपुर सांडा थाना थरियांव जनपद फतेहपुर विपक्षी पति वीरेंद्र गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता निवासी कर्मचंद्रपुर सांडा थाना थरियांव जनपद फतेहपुर ,05. अंजू पत्नी संजय निवासी ग्राम भदवा थाना मलवा जनपद फतेहपुर, विपक्षी पति संजय पुत्र राम बहादुर निवासी भदवा थाना मलवा जनपद फतेहपुर, 06. करिश्मा देवी पत्नी देवेंद्र कुमार निवासी नई तहसील के पीछे थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर, विपक्षी पति देवेंद्र कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी नई तहसील थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर , 07. अंजलि पत्नी रविन्द्र निवासी कासिमपुर कंजरनडेरा राधा नगर जनपद फतेहपुर, विपक्षी पति रविंद्र पुत्र रामबाबू निवासी कासिमपुर कंजरनडेरा थाना राधानगर जनपद फतेहपुर के मध्य छोटी-छोटी बातों को लेकर घरेलू कामकाज को लेकर पीड़िता व पति के मध्य कहासुनी हो गई थी आपस में मनमुटाव हो जाने के कारण पीड़िता द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया मुझ प्रभारी निरीक्षक कांति सिंह द्वारा पीड़िता की समस्या सुनी गई तथा महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला आरक्षी आरती मिश्रा के सहयोग से उभय को थाना हाजा पर बुलवाया गया तथा उभय पक्षों को बैठाकर काउंसलिंग किया गया व संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति में बिना किसी जोर दबाव के मतभेद खत्म कर एक साथ रहने को तैयार होने के उपरांत समझौता किया गया सुलह समझौता लिखवा कर कार्यालय दाखिल किया गया तथा दोनों पक्ष में पुनः पीड़िता व विपक्षी पति के मध्य संबंध में मिठास लाई गई व टूटते हुए घर को पुनः बचाया गया महिला थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा दंपतियों को मिठाई व सूक्ष्म जलपान करा कर हंसी-खुशी विदाई कराई गई।