बाइकों की भिड़ंत में पिता-पुत्र की हुई मौत, दो लोग गम्भीर
फतेहपुर। जिले के ललौली थाना क्षेत्र के नया पुल के समीप दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक की मौत हो गई वहीं दोनों बाइकों से 3 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानी पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार 68 वर्षीय इच्छाराम व उसका 42 वर्षीय पुत्र पुतानी एक बाइक पर सवार होकर दोनों किसी काम से जा रहे थे। तभी सामने से दूसरी बाइक पर सवार अखिलेश का 18 वर्षीय पुत्र शुभम व चंद्रपाल का पुत्र रिशु आ गया। जिससे दोनों बाइको की जोरदार भिड़ंत हो गई। बाइको की भिड़ंत में इच्छाराम की मौत हो गई और उनका पुत्र पुतानी गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही दूसरी बाइक सवार शुभम व रिशु भी घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने पुतानी की हालत गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसको कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।जहाँ पुतानी की इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई। और रिशु के परिजन उसको इलाज के लिए किसी प्राइवेट अस्पताल लेकर चले गए। वही डॉक्टर शुभम को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।