श्रमदान से होगी नोन नदी की खुदाई सफाई--- बीजेपी विधायक राजेंद्र सिंह पटेल

 श्रमदान से होगी नोन नदी की खुदाई सफाई--- बीजेपी विधायक राजेंद्र सिंह पटेल



सफाई के अभाव में नदी के विलुप्त होने का मुद्दा बीजेपी विधायक ने सदन में उठाया था


बिंदकी फतेहपुर।सफाई के अभाव में विलुप्त होती जा रही नोन नदी को श्रमदान के माध्यम से खोदकर साफ किया जाएगा ताकि नदी में पानी भरा रहे और जल स्तर ऊंचा हो यह बात नगर के ललौली चौराहे में अपने आवास के समीप स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में जहानाबाद क्षेत्र के बीजेपी विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि इस मुद्दे को उन्होंने प्रमुखता से सदन में भी उठाया था जिसके चलते अनुमति मिलने पर इस नदी की खुदाई का अभियान शुरू किया गया है व्यापक पैमाने पर खुदाई हो रही है यह नदी 32 किलोमीटर लंबी है जो सफाई के अभाव में विलुप्त होती जा रही थी आसपास का जलस्तर कम होता जा रहा था ऐसी स्थिति में इस नदी की खुदाई का काम चालू किया गया है खुदाई और सफाई का काम श्रमदान के माध्यम से हो रहा है उन्होंने बताया कि इस काम में भारतीय जनता पार्टी मंडल मावली मंडल जहानाबाद के अलावा भाजपा की इकाई तथा आसपास के ग्रामीण लगातार सहयोग करें उन्होंने कहा कि जहां जहां से नदी निकलती है वहां पर प्रत्येक 1 किलोमीटर के रेंज में अलग-अलग गांव के लोग श्रमदान कर रहे हैं उन्होंने अन्य लोगों से भी आवाहन किया कि इस श्रमदान में भागीदार बनकर एक बार की नदी को बेहतर स्वरूप दें और पुण्य के भागीदार बने उन्होंने कहा कि जहानाबाद क्षेत्र के 19 सरकारी नलकूप काफी दिनों से बंद पड़े थे जिनका रिपोर्ट कराया जा रहा है उन्होंने कहा केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जनता के हित के लिए कार्य योजना बनाकर संचालित की जा रही है जिसका लाभ भी जनता को मिल रहा है इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख खजुहा सुतीक्षण सिंह तथा समाजसेवी लोकनाथ पांडे मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ