श्री ओमर वैश्य महिला मंडल द्वारा शरबत का किया गया वितरण
शरबत पीकर राहगीरों ने ली राहत की सांस
बिंदकी फतेहपुर नगर के बैलाही बाजार के समीप गंगा दशहरा के अवसर पर श्री ओमर वैश्य महिला मंडल के द्वारा शर्बत वितरण किया गया।शर्बत पीकर गर्मी मे लोगो ने राहत की सांस ली।भीषण उमस भरी गर्मी मे पानी के लिए ईधर उधर राह ताक रहे लोगो के लिए श्री ओमर ऊमर वैश्य महिला मंडल द्वारा वितरित किये जा रहे शर्बत को पीकर अनुकूल महसूस किया।इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष नम्रता ओमर ने कहा गर्मी मे पानी की कमी से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।किसी को पानी पिलाना पुण्य का काम माँना जाता है इसलिए आज शर्बत वितरित किया गया और इसमें हजारो लोगो ने शर्बत पीकर राहत पाया।व्यवस्था मे महामंत्री दीपाली ओमर,कोषाध्यक्ष रेखा ओमर,अंजू,रमा,नीरज, ममता, माला,संगीता, प्रशंसा, रेनू, गीता, निशा, संध्या, विजय लक्ष्मी, सीता,आरती एवं श्री बालाजी सेवा न्यास के अध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र मोना ओमर आदि रहे।