श्री बांके बिहारी मंदिर के तालाब का कायाकल्प एवं सौंदर्यीकरण के कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
फतेहपुर।नगर पालिका परिषद सदर अंतर्गत शांतिनगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर के तालाब का कायाकल्प एवं सौंदर्यीकरण के कार्य का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने निरीक्षण किया। तालाब का हो रहे जीर्णोद्धार/सौन्द्रीकरण के कार्य को देखा। उन्होंने कहा कि कार्य मे जन सहयोग लेते हुए कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराया जाय। तालाब के चारो ओर टहलने के लिए पाथवे व बैठने के लिए बेंच, बच्चों के खेलने के लिए झूले, ग्रीन ग्रास, चारो ओर पौधे आदि से सुसज्जित किया जाय। हम सबका कर्तव्य है कि अपनी विरासत/संस्कृति को संजोय रखने, के उद्देश्य से प्राचीन मंदिरों के तालाबो का सौन्द्रीयकरण कराया जा रहा है। जिससे की आम नागरिक मंदिर में पूजा अर्चना करने बाद में आराम से पार्क में टहल सके।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, जिला सूचना अधिकारी, जे0ई0 नगर पालिका परिषद सदर, लेखपाल सहित संबंधित उपस्थित रहे।