मच्छरों के बढते प्रकोप से लोग परेशान, विभाग अंजान*

 *मच्छरों के बढते प्रकोप से लोग परेशान, विभाग अंजान*



*बजबजाती नालियां मच्छरों को दे रही है पनपने का भरपूर मौका*


*रानी कालोनी में जल निकासी ना होने के कारण लोगों में आक्रोश*


*विकास श्रीवास्तव उप संपादक*


फतेहपुर। शहर के रानी कालोनी नियर डी पी सिंह इंटर कालेज के पास पूरे मोहल्ले के इलाकों में मच्छरों का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, लोगों द्वारा बार-बार की जा रही शिकायतों के बाद भी विभाग जान कर अंजान बना है। जिसके चलते लोगों में आक्रोश के साथ-साथ संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। लोगों ने विभागीय उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए, जलभराव एवं गन्दिगी से निजात दिलाने की मांग की है। नगर के क्षेत्रों में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था न होने के कारण मोहल्ले के क्षेत्रों में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। खाली पड़े प्लाटों में जगह-जगह पानी भरा हुआ है। जल निकासी के लिए बनायी गयी नालिया बजबजा रही है। हालत यह है कि घरों से निकलता पानी नालियों में जाता है परंतु जल निकासी ना होने के कारण पानी भरा रहता है और गंदे पानी से मोहल्ले में हमेशा दुर्गंध बनी रहती है हालत यह है कि हल्की बूंदाबांदी के बाद नालियों का पानी रोडो के बीचो बीच तक भर जाता है जिससे कि मोहल्ले वासियों को निकलने में काफी दिक्कत होती है अगर समय रहते जल निकासी की समस्या न कराई गई तो मोहल्ले में बारिश के मौसम में इतनी समस्याएं हो जाएंगे कि लोगों का घर से बाहर निकलना ही दुश्वार हो जाएगा नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा केवल उन्हीं जगह काम होता है जिनका दबदबा होता है बाकी तो लगता है की नगर रानी कालोनी के लोगो ने तो पालिका अध्यक्ष को वोट ही नहीं दिया जो इस तरह अनदेखा किया जा रहा है।भूले भटके अगर सफाई कर्मी आ भी जाते हैं तो नालियों से ऊपर ऊपर जो भी कचरा होता है उसको निकालकर वही डाल कर चले जाते हैं मोहल्ले में इतना आक्रोश है कि अगर समय रहते जल निकासी की समस्या न कराई गई तो वह कलेक्ट्रेट में धरने में बैठने के लिए मजबूर हो जाएंगे।मोहल्ले वासियों द्वारा कहा गया कि जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर उनको मौके पर जाकर हालत को देखकर तत्काल जल निकासी की समस्या करानी चाहिए।

टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र