जमीनी विवाद में दिनदहाड़े वृद्ध की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
हुसैनगंज (फतेहपुर)। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में जमीनी विवाद के चलते 60 वर्ष की वृद्ध की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में एक महिला समेत तीन लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं जगमोहन का पुत्र प्रेम आज दोपहर घर के पास बैठा था तभी कुछ लोगों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर तहकीकात किया जानकारी के अनुसार मृतक मृतक का पड़ोसी कल्लू से पिछले काफी वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा था जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया मृतक परिवार की ओर से 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।