मां काली जी के दरबार में बनेगा भव्य पर्यटक स्थल--- विधायक जय कुमार सिंह

 मां काली जी के दरबार में बनेगा भव्य पर्यटक स्थल--- विधायक जय कुमार सिंह



लखनऊ से आई पर्यटक टीम ने किया निरीक्षण


मंदिर के निकट पौधे युक्त बनेगा आलीशान बारादरी


बिजली की रोशनी से जगमग होगा मंदिर परिसर


बिंदकी फतेहपुर।मां काली के दरबार में भव्य पर्यटक स्थल बनेगा जिसमें दूरदराज से आने वाले पर्यटक मां काली देवी की पूजा अर्चना कर पर्यटक स्थल का आनंद ले सकेंगे

यह बात बिंदकी क्षेत्र के विधायक जय कुमार सिंह ने नगर के मां काली के दरबार में कहा कि नगर के मोहल्ला ठठराही स्थित  मां काली जी के दरबार में विधायक जय कुमार सिंह तथा नगर पालिका परिषद की चेयरमैन राधा साहू की मौजूदगी में लखनऊ से आई पर्यटक टीम पहुंची पर्यटक टीम ने मंदिर के आसपास का निरीक्षण किया और मंदिर परिसर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की रूपरेखा तैयार की। निरीक्षण उपरांत विधायक जय कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा पेयजल शौचालय के अलावा सुंदर लाइट की व्यवस्था की जाएगी इसके अलावा पेड़ पौधे युक्त एक बारादरी का निर्माण होगा इसमें पर्यटक आकर घूम सकेंगे विधायक ने बताया कि पर्यटन विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण करने के बाद कार योजना तैयार की गई है जल्दी निर्माण कार्य चालू कराया जाएगा इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि रामकुमार साहू बीजेपी मंडल बिंदकी अध्यक्ष अतुल द्विवेदी पूर्व ब्लाक प्रमुख मालवा तथा बीजेपी नेता जीतेंद्र सिंह गौतम उर्फ जीतू बीजेपी नेत्री संगीता तिवारी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ