आओ यह संकल्प करें हम , हर बच्चा हर बार हो।

 आओ यह संकल्प करें हम , हर बच्चा हर बार हो।


*दो बूंद जिंदगी की* से, पोलियो पे प्रहार हो ।।


कल का भारत गोद में अपने ,  क्यों ना उससे प्यार हो।

काम आज का अभी जरूरी , ना यह कल पे उधार हो ।।


5 साल तक का हर बच्चा , जल्दी से तैयार हो ।

नहीं फ़िक्र की कोई ज़रूरत , चाहे वह बीमार हो ।।


जाति- धर्म का ले के , सहारा ना झूठा प्रचार हो ।

मूर्ख और अंधविश्वासियों का ,  बहिष्कार हो बहिष्कार हो ।।


रोग पोलियो का किसी से न पूछे , किस धर्म के यार हो ।

पोलियो का है एक ही लक्ष्य , बस हाथ पांव बेकार हो ।।


आओ यह संकल्प करें हम ,  हर बच्चा हर बार हो ।

*दो बूंद जिंदगी की* से , पोलियो पे  प्रहार हो ।।

ई.एच.डॉ. वकील अहमद "आग़ाज़"

                     ज़िला प्रभारी

बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उ.प्र. लखनऊ।

             आजीवन सदस्य

इंडियन रेडक्रास सोसायटी।

काउंट मैटी मेमोरियल क्लीनिक,खम्भापुर  , फतेहपुर।

*      *8115210751*


🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

टिप्पणियाँ