ओवरलोड वाहनों से एक सिपाही की अवैध वसूली कारखासो में बनी चर्चा का विषय

 ओवरलोड वाहनों से एक सिपाही की अवैध वसूली कारखासो में बनी चर्चा का विषय



आधा सैकड़ा ओवरलोड वाहनों से सिपाही ने इंट्री के नाम पर बांध रखा है महीना !


टोल टैक्स बचाने के लिए बहुआ से गाजीपुर की ओर मुड़ जाते हैं ओवरलोड वाहन


फतेहपुर। जिले में ओवरलोडिंग से भले ही सरकार को राजस्व का चूना लग रहा हो लेकिन इस ओवरलोडिंग ने कई खाकी धारियों की कमाई में चार चांद लगा दिए है। गाजीपुर थाने के एक सिपाही द्वारा रात में क्षेत्र से निकलने वाले ओवरलोड वाहनों से की जाने वाली अवैध वसूली चर्चा का विषय बनी हुई है। मौरंग से लदे ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर टोल टैक्स से बचने के लिए बहुआ से गाजीपुर की ओर मुड़ जाते हैं। यही ट्रक और ट्रैक्टर इस सिपाही की अवैध कमाई का जरिया बने हुए है। इस भ्रष्ट सिपाही ने लगभग आधा सैकड़ा से अधिक निकलने वाले ओवरलोड वाहनों से इंट्री कराने के नाम पर महीना बांध रखा है ! और जो ओवरलोड वाहन बिना इंट्री के इनके थाना क्षेत्र से निकलता है यह सिपाही उस ट्रक चालक को कार्रवाई का भय दिखाकर रात में ही मोटी रकम ऐंठ लेता है ! इस सिपाही की ज्यादा अवैध कमाई से थाने के कारखासो को जलील होना पड़ रहा है ! जितनी कमाई यह अकेला कर लेता है उतनी तो सारे कारखास मिलकर नही कर पा रहे हैं। जिसके कारण कारखासो में भी ज्यादा कमाई की होड़ मची हुई है ! पूरे क्षेत्र में इस सिपाही की कार्यशैली चर्चा का विषय बनी हुई है। अगर उच्च अधिकारी जांच करा लें तो सिपाही के कई काले कारनामों की पोल खुल जाएगी।आखिरकार चाहे जो हो गाजीपुर थाने का यह सिपाही भ्रष्टाचार की नई इबारत लिख रहा है। अब देखना यह है की इस सिपाही के ऊपर आलाधिकारियों का ध्यान कब जाता है ?

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र