तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर छात्र की मौके पर हुई मौत
ललौली(फतेहपुर)। जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बाँदा सागर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कोचिंग पढ़ कर घर वापस आते हुए छात्र को कुचल दिया। जिससे छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ललौली कस्बे के नसीर खानी मोहल्ला निवासी याकूब का 7 वर्षीय पुत्र अरशद आज सुबह घर से कोचिंग पढ़ने गया था। कोचिंग पढ़कर वहां से वापस आते समय उसको बाँदा सागर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में तेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रोड हादसे में छात्र की मौत की खबर उसके परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। मृतक की माँ ताहिरा बेगम का रोरो कर हाल बेहाल होता रहा।