राजकीय महिला महाविद्यालय फतेहपुर की प्राचार्य डाॅ0 अपर्णा मिश्रा बनी संयुक्त निदेशक
फतेहपुर।डाॅ0 भीमराव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहपुर की प्राचार्य डाॅ0 अपर्णा उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश की नयी संयुक्त निदेशक नियुक्त की गयी हैं। डाॅ0 अपर्णा मिश्रा ने तीन वर्ष से अधिक महाविद्यालय के प्राचार्य पद पर अत्यन्त सफलता पूर्वक कार्य किया। महाविद्यालय के चहुमुखी विकास में डाॅ0 अपर्णा मिश्रा की अत्यन्त सक्रिय भूमिका रही। डाॅ0 मिश्रा के निर्देशन में महाविद्यालय ने प्रत्येक स्तर पर अध्ययन, खेल कूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में उच्चतम सहभागिता सुनिश्चित की। डाॅ0 अपर्णा मिश्रा के कार्यकाल में महाविद्यालय की छात्राओं ने विश्वविद्यालयी परीक्षाओं में अनेक विषयों में स्वर्ण पदक प्राप्त किये एवं फतेहपुर जनपद का नाम रोशन किया। समस्त महाविद्यालय परिवार ने डाॅ0 अपर्णा मिश्रा को भावभीनी विदाई दी एवं नये पद की जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निर्वाहन करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डाॅ0 सरिता गुप्ता, डाॅ0 शकुन्तला, डाॅ0 लक्ष्मीना भारती, डाॅ0 प्रशान्त द्विवेदी, डाॅ0 चन्द्र भूषण सिंह, डाॅ0 ज़िया तसनीम, सुश्री अनुष्का छौंकर, डाॅ0 राज कुमार, आनन्द नाथ, श्रीमती विदेह वर्मा, अशोक कश्यप एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।