पीएम किसान 14वीं किस्त हेतु पात्र कृषकों के लिए ई०के०वाई०सी०. भूलेख - अंकन एवं एन०पी०सी०आई० को अनिवार्य
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव बाँदा
बाँदा - उप कृषि निदेशक ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा 14वीं किस्त हेतु पात्र कृषकों के लिए ई०के०वाई०सी०. भूलेख - अंकन एवं एन०पी०सी०आई० को अनिवार्य किया गया है। जिन किसानो द्वारा उपरोक्त तीनो प्राथमिकताएँ पूर्ण नहीं कराई जाएंगी उनकी आगामी किस्ते अवरुद्ध हो जाएंगी अतः जनपद बाँदा के समस्त पात्र कृषकों को सूचित किया जाता है कि उक्त कार्य पूर्ण कराने हेतु प्रमुख दिशा-निर्देश निम्नवत है।
1. ई0के0वाई0सी0 हेतु अवशेष कृषक अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र से ओ०टी०पी० आधारित अथवा बायोमेट्रिक के माध्यम से अपनी ई०के०वाई०सी० पूर्ण करा सकते हैं, अथवा फेसियल ई०के०वाई०सी० हेतु एन०आई०सी० द्वारा पी०एम० किसान GOI मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से किसान अपना फेसियल ई०के०वाई०सी० स्वयं कर सकते हैं व अपने साथ-साथ अन्य 10 कृषकों की भी फेसियल ई०के०वाई०सी० कर सकते हैं जो गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड हो रहा है जिसे डाउनलोड कर भाषा का चयन करना है फिर लॉगिन पर क्लिक करना है तत्पश्चात पी०एम० किसान पंजीकरण या आधार संख्या प्रेषित करना है जिसके बाद आधार लिंक मोबाइल नम्बर पर ओ०टी०पी० प्राप्त होगा जिसे भरकर लॉगिन करना है, लॉगिन करने के पश्चात 6 अंकों का एम०पिन जेनरेट करना है जो याद रखने में आसान हो स्वयं अथेन्टिकेशन का डैशबोर्ड खुलता है जिसमें अपना ई०के०वाई०सी० पूर्ण करने हेतु यहाँ दबाऐं का संदेश प्रदर्शित होता है जिस पर क्लिक करना है तत्पश्चात एमपिन प्रेषित करना है फिर चेक बॉक्स पर सहमत होते हुए फेस स्कैन पर क्लिक करना है. फेसियल ई0के0वाई0सी0 करते समय कृषक का चेहरा सीधा व आँखें खुली हो जिससे रेटिना स्कैन हो सके। अन्य लाभार्थी की ई०के०वाई०सी० करने हेतु डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे अन्य लाभार्थी की ई०के०वाई०सी० बटन पर क्लिक करना है तथा अन्य प्रक्रिया यथावत है।
2. भूलेख अंकन हेतु अवशेष कृषक अपने आवश्यक अभिलेखों के साथ सम्बन्धित लेखपाल से मिलकर अपना भूलेख अंकन पूर्ण कराये।
3. एन०पी०सी०आई० हेतु अवशेष कृषक अपने बैंक खाते की आधार सीडिंग एवं एन०पी०सी०आई० पूर्ण करवाऐं अथवा इण्डिया पोष्ट पेमेंन्ट बैंक में एन०पी०सी०आई० लिंक खाता खुलवालें।