थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 24 घण्टे के भीतर 04 हत्यारोपियों किया गिरफ्तार

 थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 24 घण्टे के भीतर 04 हत्यारोपियों किया गिरफ्तार 



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव बाँदा 


बाँदा - थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के महोखर में दिनाकं 22/23.06.2023 की रात्रि हुई युवक की हत्या के 04 हत्यारोपियों को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 24 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार । रात्रि में प्रेमिका मिलने आये युवक को प्रेमिका के परिवारीजनों द्वारा पीट-पीट कर किया गया धा घायल जिसकी इलाज के दौरान हो गई थी मृत्यु ।

पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से डायल-112 पर कॉल कर चोर के घर में घुसने की दी गई थी फर्जी सूचना ।

 पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के महोखर में दिनांक 22/23.06.2023 की रात्रि युवक की पीट-पीट कर हत्या के मामले में 04 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 22/23.06.2023 की रात्रि में महोखर के ही रहने वाला युवक नन्दकिशोर पुत्र नेता वर्मा उम्र 24 वर्ष अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था इसी दौरान प्रेमिका के पति तथा अन्य परिवारीजनों ने उसे देख लिया तथा उन सब के द्वारा नन्दकिशोर को पकड़ कर बुरी तरह से पीटा गया जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । अभियुक्तों द्वारा साक्ष्यों को छुपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए डायल-112 पर कॉल कर घर में चोर घुसने की फर्जी सूचना दी गई थी । प्रकरण अभियोग पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक 24.06.2023 को 04 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्लों को बरामद कर लिया गया है ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
आयुष्मान भवः की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई
चित्र
सेनानायक द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएसी के जवानों को शपथ दिलाकर उनके कर्तव्य को दिलाया गया याद
चित्र
हुंडई शोरूम रुमा में तिजोरी तोड़कर 08.50 लाख की चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
चित्र
सड़क में बिखरी गिट्टियों के कारण दुर्घटनाएं बड़ी
चित्र
यज्ञ करने से जीवन होता सफल :आचार्य विश्वव्रत शास्त्री
चित्र