मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए 30 जून तक करें आवेदन
फतेहपुर।सहायक निदेशक मत्स्य, जीसी यादव द्वारा अवगत कराया गया हैं कि वर्ष 2023-24 हेतु मत्स्य विभाग में संचालित योजनाओं यथा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, मत्स्य कल्याण कोष, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना आदि विभिन्न परियोजनाओं में लाभ उठाने के लिए विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर आनलाईन आवेदन हेतु दिनांक 30.05.2023 से 15.06.2023 तक खोला गया था, जिसकी तिथि बढाकर दिनांक 30.06.2023 तक कर दी गयी है। इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन सम्बन्धी अधिक जानकारी कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, जगन्नाथ की कोठी, आई0टी0आई0 रोड, फतेहपुर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।