पर्यावरण दिवस: थाना बकेवर में हुआ वृक्षारोपण

 पर्यावरण दिवस:  थाना बकेवर में हुआ वृक्षारोपण



बिंदकी फतेहपुर।पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में थाना बकेवर में पौधरोपण किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष किशन सिंह व उनकी सहयोगी टीम ने साफ-सुथरे परिसर में पौधरोपण का कार्य आयोजित किया। जिसने मुख्य रूप से आम, अमरूद, नींबू, शीशम, नीम, चिरवल आदि फलदार व छायादार वृक्ष लगाए गए। पर्यावरण दिवस हमारे देश में एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है यह छायादार वृक्ष फलदार वृक्ष लगाने से हमारे जीवन में खुशहाली का माहौल खड़ा करती है इन वृक्षों के ही योगदान से जीवन सलामत है।

इस मौके पर थानाध्यक्ष किशन सिंह, एसआई प्रतीक कुमार, एसआई प्रकाश दोहरे, एसआई श्रीकांत, मयंक, यासीन खान, दारा सिंह, कांस्टेबल अजीत, राहुल, आदि लोग रहे।

टिप्पणियाँ