यातायात नियमों के बारे में जागरुक कर दोपहिया वाहन चालकों को वितरित किये गये निशुल्क हेलमेट
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बाँदा
बाँदा - पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में जनपद के मुख्य चौराहों पर क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान, यातायात नियमों के बारे में जागरुक कर दोपहिया वाहन चालकों को वितरित किये गये निशुल्क हेलमेट।
पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात श्री जियाउद्दीन अहमद तथा प्रभारी यातायात श्री अनूप कुमार दुबे द्वारा जनपद के मुख्य चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें दोषपूर्ण नंबर प्लेट, ड्राइविंग लाइसेंस, नो पार्किंग, सीट बेल्ट न लगाना आदि को चेक किया गया । चार पहिया वाहनों से काली फिल्म, हूटर व सायरन हटवाए गए व चालान किया गया । वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए तथा दोपहिया वाहनों चालको को निशुल्क हेलमेट वितरित कर लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने के सम्बन्ध में प्रेरित कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया ।