महिला थानाध्यक्ष ने आधा दर्जन से अधिक दंपतियों में कराया सुलह समझौता

 महिला थानाध्यक्ष ने आधा दर्जन से अधिक दंपतियों में कराया सुलह समझौता



फतेहपुर। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त पारिवारिक पति- पत्नी ने विवाद से संबंधित प्रार्थना पत्र में पीड़िता व विपक्षी पति को बिठाकर काउंसलिंग कराकर मनमुटाव के चलते टूटने के कगार पर पहुंचे 07 दंपतियों के रिश्तो को बचाया गया 01. पीड़िता जायदा पत्नी जाबिर निवासी पचीसा थाना खागा जनपद फतेहपुर व विपक्षी पति जाबिर पुत्र समी निवासी पचिसा थाना खागा जनपद फतेहपुर 02. पीड़िता कैफ पत्नी सलमान निवासी कृष्ण बिहारी नगर थाना कोतवाली फतेहपुर विपक्षी सलमान पुत्र सलीम निवासी   कृष्ण बिहारी नगर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर 03. पीड़िता राजकली  पत्नी  जितेंद्र प्रजापति निवासी ग्राम उधनापुर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर विपक्षी पति जितेंद्र प्रजापति पुत्र रामगोपाल निवासी उधनापुर नई बस्ती थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर 04.पीड़िता तेजल शर्मा पत्नी सोनू सविता निवासी भिखारीपुर हरिहरगंज थाना कोतवाली  जनपद फतेहपुर विपक्षी पति सोनू सविता पुत्र नरेश कुमार निवासी भिखारीपुर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर ,05. पीड़िता पूजा देवी  पुत्री चंद्रपाल निवासी ग्राम चक शाह थाना हथगाम जनपद फतेहपुर, विपक्षी पति मदन पुत्र पुरुषोत्तम निवासी हथगाम थाना हथगाम जनपद फतेहपुर, 06.पीड़िता नशीमा  पत्नी अनीश निवासी अस्ता थाना मालवा जनपद फतेहपुर, विपक्षी पति अनीश पुत्र अजीज निवासी अस्ता थाना मालवा जनपद फतेहपुर 07 पीड़िता सलमा बानो पत्नी अली हसन निवासी ग्राम पंचायत चक हैबतपुर थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर विपक्षी पति अली हसन पुत्र बनने हसन निवासी ग्राम पंचायत चक हैबतपुर थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर।  के मध्य छोटी-छोटी बातों को लेकर घरेलू कामकाज को लेकर पीड़िता व पति के मध्य कहासुनी हो गई थी आपस में मनमुटाव हो जाने के कारण पीड़िता द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया मुझ प्रभारी निरीक्षक कांति सिंह द्वारा पीड़िता की समस्या सुनी गई तथा महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला आरक्षी सीमा सरोज व महिला आरक्षी आरती मिश्रा के सहयोग से उभय पक्षों को थाना हाजा पर बुलवाया गया तथा उभय पक्षों को बैठाकर काउंसलिंग किया गया व संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति मैं बिना किसी जोर दबा के मतभेद खत्म कर एक साथ रहने को तैयार होने के उपरांत समझौता किया गया सुलह समझौता लिखवा कर कार्यालय दाखिल किया गया तथा दोनों पक्ष में पुनः पीड़िता व विपक्षी पति के मध्य संबंध में मिठास लाई गई व टूटते हुए घर को पुनः बचाया गया महिला थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा दंपतियों को मिठाई व सूक्ष्म  जलपान करा कर हंसी खुशी विदाई कराई गई।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र