कंछल गुट महिला इकाई ने कराया शरबत वितरण
बिंदकी(फतेहपुर)। कस्बे के रामलीला मैदान में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल बिंदकी की महिला इकाई की अध्यक्ष द्वारा शरबत वितरण किया गया।
बिंदकी कस्बे के मध्य बाजार स्थित रामलीला मैदान में कंछल गुट महिला इकाई की मंडल अध्यक्ष स्वाति ओमर ने शरबत वितरण किया कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि के रूप में बिंदकी तहसील के नयाब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी ने लोगो को शरबत पिलाकर किया। इस मौके पर समाजसेवी मोना ओमर, राजा भैया, सुनीता श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।