पैदल जा रहे राहगीर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर राहगीर की मौत
फतेहपुर। जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा कस्बे के समीप एनएच 2 पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन पैदल जा रहे राहगीर को टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिसके चलते राहगीर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना करने वाले वाहन की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हसवा कस्बा निवासी बैजनाथ का 30 वर्षीय पुत्र राजेश जो एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर साम वह शादी समारोह से वापस पैदल अपने घर जा रहा था। जब वह बिलंदा कस्बे के समीप एनएच 2 पर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन उसको टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दीया।