यूथ नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अभिनेष व शुभम ने मारी बाजी
फतेहपुर। जिले के रहने वाले अभिनेष मौर्य व शुभम पाल ने ग्वालियर में आयोजित यूथ नेशनल चैंपियनशिप में मारी बाजी 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अभिनेष मौर्य ने गोल्ड मेडल तो शुभम पाल ने 200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया जीत के बाद जनपद आगमन में विजेताओं का फूल माला पहनाकर किया गया। जोरदार स्वागत जीत की खुशी में निकाला गया जुलूस विजेताओं को बधाई देने वालों का लगा रहता था इस मौके पर नगर पालिका फतेहपुर चेयरमैन राजकुमार मौर्य के आवास पर विजेताओं के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया चेयरमैन ने विजेताओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर इस मौके पर जीत वेलफेयर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सौरभ गुप्ता,कोषाध्यक्ष हिमांशू ,जिला सचिव गोविंद,शनि श्रीवास्तव एडवोकेट , सूरज,संजय सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।