सभासद पुत्र ने फासी लगा दी जान

 सभासद पुत्र ने फासी लगा दी जान



बिंदकी(फतेहपुर)।  कस्बे के लंका केवटरा निवासी भाजपा सभासद मोतीलाल निषाद के पुत्र आशु निषाद ने घरेलू कलह के चलते फासी लगा जान दे दी।

बिंदकी कस्बे के मोहल्ला लंका रोड केवटरा से नवनिर्वाचित भाजपा सभासद मोतीलाल निषाद के 19 वर्षीय पुत्र ने घर में किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते अपने कमरे में फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया जहा मौजूदा चिकित्सय में मृत घोषित कर दिया ।जिसके बाद परिजनों शव को घर लौट आए परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र