अपराधियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई-- पुलिस अधीक्षक

 अपराधियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई-- पुलिस अधीक्षक



कोतवाली के नवनिर्मित गेट का किया लोकार्पण


बिंदकी फतेहपुर।अपराध को समाप्त करने के लिए अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी यह बात पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने नगर के कोतवाली के नवनिर्मित गेट के लोकार्पण के मौके पर कही

    उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि समाज को भय मुक्त बनाने के लिए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना ताकि अपराध पूरी तरह से समाप्त हो सके उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है जहां पर भी कोई अपराधी मिलता है उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कोतवाली में भव्य गेट बन जाने के कारण कोतवाली की सुंदरता बढ़ेगी लोग आसानी से कोतवाली का स्थान जान सकेंगे। कोतवाली के नवनिर्मित गेट के लोकार्पण के मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार के अलावा इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह क्राइम इंस्पेक्टर मनोज कुमार पांडे सीनियर सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह के अलावा सब इंस्पेक्टर रणबीर सिंह सब इंस्पेक्टर रामू सिंह यादव स्वामी फैक्टर युवराज सिटी की सब इस्पेक्टर महेंद्र कुमार मिश्रा के अलावा रघु पाल सिंह लक्ष्मीचंद्र उर्फ मोना ओमर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ