खजुहा कस्बे में खुली गली गली मौत बांटने की दुकानें स्वास्थ्य विभाग मौन

 खजुहा कस्बे में खुली गली गली मौत बांटने की दुकानें स्वास्थ्य विभाग मौन 



आर डी दोसर


बिन्दकी फतेहपुर।खजुहा कस्बे में अवैध रूप से क्लीनिक, दुकाने मौत बांटने की खोल रखीं हैं झोलाछाप डॉक्टरों की ओर से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आंखों पर पट्टी बांध रखीं हैं कई वर्षों से झोलाछाप डॉक्टरों का यही हाल है कि फर्जी जांच व एक्सपायरी डेट की दवाएं दी जा रही है मामला बिगड़ जाए तो रेफर का विकल्प हमेशा हाजिर है

जानकारी के अनुसार खजुहा कस्बे में चाहे सरकारी अस्पताल के आसपास हो या मुख्य बाजार या गली मुहल्लो में अवैध क्लिनिक संचालित हो रहे हैं सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि एक्सपायरी डेट की दवा भी मरीजों को दे दी जाती है डाक्टर अपने आपको डिग्री होल्डर बताते हैं ऐसी कई घटनाएं पूर्व में घटित हो चुकी है जिससे लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है कुछ तो डाक्टर ऐसे भी हैं की मरीज़ की बीमारी का पता नहीं लगा पाते हैं और इलाज इलाज करना चालू कर देते हैं मामला जब गंभीर हो जाता है तो उससे हाथ खड़ा कर लेते हैं अपने ही क्लीनिक से खुली दवाइयां व ख़ून की जांच जैसे रिपोर्ट भी तैयार करने लगे हैं अब देखना यह है कि क्या इन पर कार्यवाही होगी या यूं ही फलता फूलता रहेगा झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानें

इसके साथ मेडिकल स्टोर संचालकों की मिलीभगत से कमीशनखोरी का भी खेल जोरों से चल रहा है स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बना है मामले को लेकर सीएमओ से जब बात की गई तो बताया कि मेरे संज्ञान में मामले आए हैं गोपनीय तरीके से जांच करा कर सख़्त कार्यवाही होगी।

टिप्पणियाँ