करंट की चपेट में आने से किशोर गंभीर रूप से झुलसा अस्पताल भर्ती
बिंदकी फतेहपुर।घर के अंदर पंखे का तार लगाते समय किशोर गंभीर रूप से झुलस गया यह जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजनों में हड़कंप मच गया फिर परिजन किशोर के पास पहुंचे और डंडे से मारकर किशोर को करंट से बाहर किया और किशोर की हालत गंभीर देख आनन-फानन करके निजी वाहन से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर गांव निवासी शिव नारायण का 12 वर्षीय पुत्र आयुष घर के अंदर पंखे का अचार लगा रहा था तभी करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया यह जानकारी जब परिजनों को ही तो परिजनों में हड़कंप मच गया एक परिजन किशोर के पास पहुंचे और डंडे मार कर किशोर को करेंट से बाहर किया और किशोर की हालत गंभीर देख आनन-फानन करके निजी वाहन से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया।