जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता मेंअविरल जल अभियान के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन,

 जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता मेंअविरल जल अभियान के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन,



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव बाँदा 


बाँदा - जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अविरल जल अभियान के अन्तर्गत खण्ड विकास अधिकारियों, ग्राम पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायकों की कार्यशाला आयोजित की गयी।  जिलाधिकारी ने कार्यशाला में अविरल जल अभियान के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों तालाब खुदाई, मेडबन्दी, सोकपिट निर्माण तथा वृक्षारोपण के कार्यों को गुणवत्ता के साथ वर्षा से पूर्व आगामी 20 दिनों में तेजी के साथ कार्यों को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी 01 जून से 07 जून, 2023 तक सभी ग्रामों में वर्षा जल संरक्षण एवं संचयन हेतु जल गोष्ठी का आयोजन किया जाए तथा जल प्रहरी एवं जलदूत के रूप में ग्रामीणों को नियुक्त कर लोंगो को जल संरक्षण एवं सवर्धन के प्रति जागरूक करने के साथ कार्यों को कराने की जिम्मेदारी दी जाए। उन्होंने ग्राम स्वच्छता एवं पेयजल समितियों का भी इस कार्य में सहयोग लेने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य पूर्ण किये जायें। जिलाधिकारी ने पंचायत सचिवों एवं तकनीकी सहायकों तथा अन्य अधिकारियों द्वारा अभी तक किये गये अविरल जल अभियान से सम्बन्धित किये गये कार्यों में अपेक्षित प्र्रगति प्राप्त करने पर प्रशंसा की।

जिलाधिकारी ने प्रत्येक पंचायत सचिव को निर्देश दिये कि वह अपने खण्ड विकास अधिकारी को तालाब खुदाई एवं मेडबन्दी तथा सोकपिट निर्माण के किये जा रहे कार्यों को मौके पर ले जाकर अवश्य निरीक्षण करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि इस अभियान को गम्भीरता से लेते हुए वर्षा से पूर्व निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप मेडबन्दी, रिचार्ज पिट, माइक्रोइरीगेशन, सोकपिट, खेत तालाब योेजना, वृक्षारोपड़ एवं तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य तेज गति से गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि इन कार्यों के पूर्ण होने से वर्षा का जल संचयन होने पर भूगर्भ जल स्तर में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मियों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही ग्रामों में आयोजित गोष्ठीयों के माध्यम से अनावश्यक जल के दोहन को रोकनेे एवं जल संरक्षण करने तथा वर्षा का जल संचयन करने के सम्बन्ध में भी जन जागरूकता एवं सहभागिता करते हुए कार्य करने की जानकारी दी जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य ने कहा कि वृक्षारोपण हेतु समय से गड्ढे बनाकर, उसमें गोबर की खाद डालकर तैयार कर लें, जिससे कि वर्षा के समय वृक्षारोेपण किया जा सके। उन्होंने मेडबन्दी, खेत-तालाब योजना, समतलीकरण, सोकपिट निर्माण के कार्यों को भी तेजी से कराये जाने के निर्देश दिये।

टिप्पणियाँ