रेड क्रॉस सोसाइटी ऑफ इंडिया की प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न
फतेहपुर।रेडक्रास सोसाइटी ऑफ इंडिया की प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव विकास भवन सभागार में चुनाव अधिकारी अपर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार जी पर्यवेक्षक अंगद सिंह,शफ़ीक़ जमा खान की उपस्थिति में मतदान के साथ सम्पन्न हुआ।चुनाव में डॉ अनुराग श्रीवास्तव व डॉ बी पी पांडेय के सदस्यों के बीच हुआ जिसमे कुल 165 मत आजीवन सदस्यों ने दिए जिसमें 1 मत अवैध घोषित हुआ 164 मतों में 106 मत डॉ अनुराग व उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों को प्राप्त हुए जहाँ बी पी पांडेय के सदस्यों को 58 मत मिले।डॉ अनुराग व उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों को विजयी घोषित किया गया।जिसमे डॉ अनुराग को चेयरमैन,डॉ रजिया सुल्ताना को वायस चेयरमैन,पंकज कुमार अवस्थी को कोषाध्यक्ष,अजीत पटेल को सचिव व सदस्य पद पर श्रीमती स्मिता सिंह,श्रीमती मोहन ज्योति,दिलीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ विवेक श्रीवास्तव,संजय सिन्हा,गुरमीत सिंह को बनाया गया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ निशात सैयद शहाबुद्दीन व कर्मचारी राशिद हुसैन,गोरेलाल,सुरेंद्र,विष्णु श्रीवास्तव,अनुज सहित सभी आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।