व्यापारियों ने मंडी समिति के सचिव के विरोध ने किया धरना प्रदर्शन

 व्यापारियों ने मंडी समिति के सचिव के विरोध ने किया धरना प्रदर्शन



सचिव को हटाने की किया मांग


बिन्दकी फतेहपुर। मंडी सचिव और निरीक्षक के खिलाफ सोमवार को व्यापारियों ने संयुक्त रूप से कलम बंद कर मोर्चा खोल दिया। व्यापारियों का आरोप है कि मंडी सचिव व निरीक्षक व्यापारियों को काम नहीं करने दे रहे हैं और लगातार उत्पीडन कर रहे हैं। व्यापारियों के मांग किया कि जब तक मंडी सचिव व निरीक्षक का ट्रांसफर नहीं किया जायेगा तब तक अनिश्चित कालीन कलम बंद हडताल जारी रहेगी। 

ज्ञात हो कि काफी समय से मिलर्स गल्ला व्यापार समिति, बिन्दकी गल्ला व्यापार मंडल और मंडी सचिव  इंद्र कुमार सिंह व निरीक्षक बृजेंद्र सिंह गौड के बीच विवाद चल रहा था। जिसमें विधायक जय कुमार सिंह जैकी व उपजिलाधिकारी द्वारा बीच बचाव भी किया था।  लेकिन मामले पर विराम नहीं लग पाया। सोमवार को संयुक्त रूप से व्यापारियों ने मंडी समिति में कलम बंद हडताल कर मंडी सचिव व निरीक्षक को हटाने की मांग किया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि मंडी सचिव व निरीक्षक हम लोगों को काम नहीं करने दे रहे हैं और उत्पीडन कर रहे हैं। हम लोग जब बाहर से माल मंगाते हैं तो द्वितीय आवक पर्ची कटवाने के लिये आंनलाइन आवेदन करते हैं लेकिन हमारा आवेदन स्वीकार न करते हुये मंडी निरीक्षक उसको कैंशिल कर देते हैं। किसानों के गल्ले की निलामी भी नहीं करवायी जाती है और जो भी किसान अपना गल्ला मंडी लाते हैं न बिकने पर किसानों को अपना गल्ला वापस नहीं ले जाने दिया जाता है और  जबरन मंडी निरीक्षक द्वारा उसको औनेेे पौने दामों मे बेंचवा दिया जाता है। मिलर्स गल्ला व्यापार समिति बिन्दकी के अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने बताया कि ने बताया कि पूर्व में मंडी निरीक्षक के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिसके चलते उसको निलंबित किया गया था। लेकिन मंडी सचिव की सांठ गांठ के चलते पुनः इसको बहाल करवाकर बिन्दकी मंडी पर तैनाती दिलवा दी गयी। जिससे व्यापारियों में मंडी सचिव के खिलाफ ज्यादा रोष बढ गया और हम लोगों ने पुनः निरीक्षक को हटाने की मांग  किया लेकिन किसी तरह की राहत न मिलने के चलते अनिश्चित कालीन कलम बंद हडताल करना पडा। कलम बंद हडताल में सतीस कुमार, हरीश कुमार, जय कुमार साहू, अरविंद वर्मा, लल्ल्ूा, उदय साहू, गौरव गुप्ता, अनिल सोनकर, सौरभ गुप्ता, शिवम गुप्ता, भूपेद्र उमराव, गोलन गुप्ता, उमाशंकर वर्मा आदि रहे। मंडी सचिव व निरीक्षक से बात करने का प्रयास किया गया तो काल रिसीव नहीं किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र