जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल की इलाज के दौरान हुई मौत
फतेहपुर। जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अमरापुर मजरे पिलखनी गांव में 2 दिन पूर्व 18 जून को ज़मीनी विवाद में हुई मारपीट में पति पत्नी घायल हो गए थे। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था वही बीती रात इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अमरापुर मजरे पिलखनी गांव निवासी छेदी पासवान का 45 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र चंद्र 18 जून की रात अपनी पत्नी रन्नो देवी व बच्चों के साथ घर के बाहर सो रहा था। तभी जमीनी रंजिश को लेकर गांव निवासी अमरू, थाने में चौकीदार राम सिंह, अमर सिंह, बुधराज व धनराज लाठी डंडा व धारदार हथियार से लैस होकर आए और हमलाकर दिया। जिसमे पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीती रात को घायल सुरेंद्र चंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई वही पत्नी का इलाज चल रहा है। मौत की सूचना पुलिस को हुई तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।