नेशनल हाईवे में हुई पिकअप व खड़े कंटेनर में भिड़ंत,हेल्पर की हादसे में मौत

 नेशनल हाईवे में हुई पिकअप व खड़े कंटेनर में भिड़ंत,हेल्पर की हादसे में मौत




कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को नेशनल हाइवे-2 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। खड़े कंटेनर से पिकअप टकराने से हेल्पर की मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।  मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह विजय रोड लाइंस की पिअकप ट्रांसपोर्ट का माल लेकर कानपुर से वापस फतेहपुर के लिए जा रही थी जिसमें चालक राजू पुत्र सुमेर सिंह तथा अनोखे गाजीपुर और हेल्पर अनोखे स्व चंद्रभूषण पाल गांव मल्लीपुर थाना असोथर बैठे हुए थे तभी महाराजपुर थाना क्षेत्र के आने वाले महोली मोड़ के पास नेशनल हाईवे किनारे चालक द्वारा कंटेनर खड़ा किया गया था। जिसमें पीछे से पिकअप जा घुसी टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा पिकअप चालक ने अपनी जान कूदकर बचा ली लेकिन बगल में बैठा हेल्पर बुरी तरह फंस गया।मौके पर पहुंचे पुरवामीर चौकी इंचार्ज अमित शर्मा द्वारा लगभग  एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद पिकअप में फंसे हेल्पर को बाहर निकालकर उपचार के लिए सरसौल सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र