मुफिन ग्रीन का पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में प्रयास अनुकरणीय..केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर

 मुफिन ग्रीन का पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में प्रयास अनुकरणीय..केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर

 


 बढ़ते नशे से आज के युवा को मुक्त कराना बने हम सभी का उद्देश्य... ज्योति बाबा 

 

नशे को ना बोल कर शरीर को स्वस्थ बनाएं ...ज्योति बाबा


 महिला सशक्तिकरण के लिए नशा मुक्त वातावरण जरूरी... ज्योति बाबा 

 

विश्व नशा निरोधक दिवस पर ज्योति बाबा की चेतावनी


 कानपुर/लखनऊ। मौजूदा दौर में बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी नशे के आदी होते जा रहे हैं बच्चों में नशे की लत तेजी से बढ़ रही है बच्चे इसके लिए सभी प्रकार के नशे का सहारा ले रहे हैं इसका एक बहुत बड़ा कारण युवा कुपोषण और पेड़ों की अंधाधुंध कटान के कारण बढ़ रही गर्मी के चलते युवा मन  कुंठित और तनाव में रहने लगा है इसीलिए बढ़ते नशे पर रोकथाम के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा हरियाली बढ़ाने के साथ पेट्रोल डीजल पर निर्भरता कम करते हुए ग्रीन एनर्जी ई-बाइक रिक्शा कार का प्रयोग बढ़ाना होगा उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत मुफिन ग्रीन एवं सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के परिप्रेक्ष्य में ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित नशा हटाओ प्रदूषण मिटाओ हरियाली बढ़ाओ शीर्षक से हुई स्वास्थ्य सभा में मुख्य वक्ता मोटीवेटर के रूप में संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,इससे पूर्व मुफिन ग्रीन के प्रदेश कार्यालय का भव्य शुभारंभ उद्घाटन कौशल किशोर केंद्रीय शहरी एवं आवासन विकास मंत्री भारत सरकार के द्वारा किया गया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बेरोजगारों को सस्ते ब्याज दर में मुफिन ग्रीन द्वारा ई-रिक्शा हेतु लोन उपलब्ध कराकर रोजगार देने के पुनीत कार्य के शुभारंभ पर मैं दिली शुभकामनाएं देता हूं और मुफिन ग्रीन के सभी कर्मचारी नशा मुक्त रहकर स्वयं के पर्यावरण के साथ बाहरी पर्यावरण को बेहतर सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं क्योंकि ई-रिक्शा लोडर के द्वारा काफी प्रदूषण कम हो रहा है साथी युवा हमारे रोजगार भी पा रहे हैं कौशल किशोर जी ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस 2023 की इस बार की थीम है लोग पहले: कलंक और भेदभाव को रोके,रोकथाम को मजबूत करें।मुफिन ग्रीन के डायरेक्टर कपिल गर्ग ने माननीय मंत्री कौशल किशोर व नशा मुक्ति नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा का स्वागत माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर टीम के साथ किया । इस अवसर पर रंगारंग उद्घाटन व गायन भी हुआ। कार्यक्रम संयोजक जस्सी शुक्ला ने बताया कि हम ई-रिक्शा व बाइक को फाइनेंस द्वारा बढ़ावा देकर पर्यावरण प्रदूषण को काफी हद तक घटाने का कार्य कर रहे हैं। धन्यवाद पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी उर्फ गुड्डू भैया ने दिया । अंत में योग गुरु ज्योति बाबा ने सभी को नशा हटाओ प्रदूषण मिटाओ हरियाली बढ़ाओ का संकल्प शपथ/ दिलाई।अन्य प्रमुख सहयोगी जॉनी, सोनू मोनू ,कुमार बहादुर सिंह,संपादक गीता पाल ,वैष्णवी इत्यादि थी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
लापता किशोरी के हाइवे के किनारे मिला हत्या युक्त शव
चित्र