आईजी ने कोतवाली का निरीक्षण कर किया पौधरोपण

 आईजी ने कोतवाली का निरीक्षण कर किया पौधरोपण



छात्राओं को दिए पौधे


बिंदकी फतेहपुर।आईजी प्रयागराज मंडल ने कोतवाली का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने पौधरोपण भी किया और अन्य लोगों से भी अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए कहा और कहा कि इससे पर्यावरण बेहतर होता है उन्होंने इस मौके पर छात्राओं को तथा शिक्षकों को भी पौधे दिए।

सोमवार की शाम करीब 5:00 बजे आईजी प्रयागराज मंडल चंद्रप्रकाश कोतवाली बिंदकी पहुंचे उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण किया दफ्तर देखा और रजिस्टर भी देखें तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए इस मौके पर उन्होंने कोतवाली परिसर में पौधरोपण भी किया तथा खजुहा ब्लाक क्षेत्र के छीछा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निर्मला सिंह तथा विद्यालय की कई छात्राओं को पौधे दीए तथा बच्चों से कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट के नगर अध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र उर्फ मोना तथा संगठन मंत्री इम्तियाज के अलावा व्यापारी अनूप अग्रवाल अंकित गुप्ता ने आईजी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस मौके पर आईजी ने कहा कि प्रयागराज मंडल में अवैध खनन माफियाओं तथा गोकशी करने वाले लव जिहाद करने वालों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है इस मौके पर सीओ सुशील कुमार दुबे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ