*नर्वल में आयोजित हुआ योग शिविर, शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने किया योगासन
कानपुर,21जून।नरवल क्षेत्र के अंतर्गत गांव-गांव शिविर लगाकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दौरान योगाचार्यों द्वारा शिविर में अधिकारियों समेत बच्चों और शिक्षकों ने योगासनों व प्राणायाम किया। इसके बाद योग के बारे में जागरूक किया गया। बुधवार को सरसौल ब्लॉक के विपौसी के उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक व स्कूली बच्चों ने विश्व योग दिवस मनाया गया। आचार्य शिवनाथ सिंह ने आसन कराए और योग से होने वाले कई लाभों के बारे में बताया।
इस मौके पर राजेश त्रिपाठी, रामशंकर तिवारी नेहरू युवा केन्द्र कानपुर, वेद नारायण त्रिपाठी, रजनीकांत शुक्ल, रेनू कुमारी, शिखा मिश्रा, मधु सागर, निधि तिवारी समेत सैकड़ों बच्चों मौजूद रहे। रुमा स्थित सिद्ध श्रीबाला जी वेद विद्यालय प्रांगण में योगाचार्य रवि गुप्ता द्वारा बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। उन्होंने बताया कि वेद विद्यालय के बच्चों को प्रतिदिन सुबह योग का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसमें चन्द्रेश गिरि, शुभम मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। नरवल तहसील के परिसर में अधिकारियों व ग्रामीणों ने योग दिवस मनाया। जिसमें एसडीएम नरवल गुलाबचंद्र अग्रहरि, सुदीप शिवहरे ग्राम प्रधान आदि लोग मौजूद रहे। नागापुर के पंचायत भवन में नेहरू युवा केन्द्र के नेतृत्व में योग दिवस मनाया गया जिसमें। नेहरू युवा केन्द्र से रामशंकर तिवारी ने बताया कि योग हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यही वजह है कि लोग इसे लगातार अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं। इसे करने से केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक तौर पर भी कई सारे फायदे पहुंचते हैं। योग की इसी अहमियत को देखते हुए हर साल 21 जून को अंतररार्ष्ट्रीय विश्व योग दिवस मनाया जाता है। यह दिन खासतौर पर योग से होने वाले कई लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से मनाया जाता है। योग एक प्राचीन अभ्यास है, जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई और इसने अपने शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों के लिए दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की इस मौके पर दीपिका त्रिपाठी पंचायत सहायक, रीतू कुमारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, सुमन त्रिपाठी आंगनवाड़ी, उमा आशा बहु, सावित्री सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।