रेलवे लाईन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
फतेहपुर। जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कंसपुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पार करते समय एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बसावन खेड़ा गांव निवासी स्वर्गी रघुराज का 55 वर्षीय पुत्र शिव प्रकाश कंसपुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पार कर रहा था। तभी ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।