संत निरंकारी मिशन के सेवादारों द्वारा निशुल्क प्याऊ कैंप का किया गया शुभारंभ

 संत निरंकारी मिशन के सेवादारों द्वारा निशुल्क प्याऊ कैंप का किया गया शुभारंभ



नर सेवा नारायण सेवा की भावना को सर्वोपरी मानते हुए दिया गया संदेश


फतेहपुर आज संत निरंकारी मिशन की अनुयाई सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से  यूनिट नंबर 791 ब्रांच फतेहपुर के समस्त सेवादल द्वारा शादीपुर नाका में निशुल्क प्याऊ कैंप का आयोजन किया गया वही ब्रांच के संयोजक राजबहादुर सिंह व सेवादल शिक्षक सुरेश चंद द्वारा सद्गुरु माता जी का सुमिरन करवा कर  प्याऊ कैंप का शुभारंभ किया गया वही इस मौके पर सेवादल शिक्षक ने उन्होंने कहा कि मिशन की गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का काम कैंप के माध्यम से किया जा रहा है संत निरंकारी मिशन मानव एकता का मिशन है सद्गुरु माता जी द्वारा मानव से मानव हो प्यारा एक दूजे का बने सहारा का संदेश देते हुए इंसानियत और रूहानियत संग संग का संदेश भी दिया गया नर सेवा नारायण सेवा के भावना को मानते हुए का शुभारंभ किया गया उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन के सेवादारों द्वारा समय-समय पर ऐसे कैंप का आयोजन किया जाता है वही इस उपलक्ष में बड़ी संख्या में सेवादल के भाई-बहन मौजूद रहे

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
तो फिर योगी सरकार में फतेहपुर से नहीं होगा कोई मंत्री !
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र