कूलर में आ रहे करंट की चपेट में आकर युवक की हुई मौत
फतेहपुर। जिले के मलवा थाना क्षेत्र के कुँवरपुर बेहता मजरे ओढारा गाँव में एक युवक घर का बिगड़ा हुआ कूलर सुधारते समय करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। जिसकी सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी गई। मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कुँवरपुर बेहता मजरे ओढारा गाँव निवासी श्रीराम का 27 वर्षीय पुत्र अमर सिंह अपने घर का बिगड़ा हुआ कूलर सुधारते समय करेंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना सरकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत युवक को मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया।