संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटका मिला युवक का शव
किशनपुर। थाना क्षेत्र के चतुरपुर गढ़ा गांव निवासी शिवप्रकाश निषाद का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला जिसे देख ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया । जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया जिसके बाद समझा बुझाकर कर परिजनों को मनाया गया
चतुरपुर गढ़ा गांव निवासी घनश्याम निषाद का 23 वर्षीय पुत्र शिवप्रकाश जो परदेश में रहकर एक प्राइवेट संस्था में काम करता था जिससे उसका परिवार चलता था । इस समय वह बनारस में करीब छः महीने से काम करता था अभी हाल ही में घर में बहन की शादी थी जिसकी वजह से वह गांव आया हुआ था । जो मंगलवार की देर शाम से लापता था और उसका मोबाइल भी घर में रखा था । जिसके बाद परिजनों ने युवक की तलाश शुरू की आस पड़ोस व रिश्तेदारी में पता करने के बाद भी युवक का कही पता नहीं चला । जिस पर परिजनों को आशंका हुई की हो सकता है कि युवक दोस्तों के साथ कही गया हुआ हो जिसके बाद परिजनों ने युवक की तलाश बन्द कर दी । मंगलवार की भोर पहर जंगल की तरफ गए लोगों को युवक का शव एक पेड़ की डाल पर फांसी के फंदे पर झूलता मिला । जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक के शव मिलने की सूचना परिजनों को दी घटना की खबर सुन परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे । कुछ देर बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया । परिजनों का आरोप था कि युवक की हत्या की गई है जिससे आक्रोशित परिजन युवक की मौत कारण जानने के लिए जांच की मांग पर अड़ गए । फिर फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । वही ग्रामीणों ने बताया कि युवक के और भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त है अकेला मृतक युवक शिवप्रकाश ही चार पैसे कमा कर परिवार का खर्च चलाता था । मंगलवार की दोपहर किसी बात को लेकर युवक से उसकी बहन से कहासुनी हुई थी उसके बाद से युवक लापता था जिसका शव आज फासी के फंदे पर झूलता मिला है ।
वही मामले में किशनपुर थानाध्यक्ष जेपी शाही ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा ।