राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाले 01 अभियुक्त को थाना बदौसा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
जबकि 02 अभियुक्त मौके से फरार तलास मे जुटी पुलिस
बाँदा संवाददाता - पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र और क्षेत्राधिकारी अतर्रा जियाउद्दीन अहमद के निकट पर्यवेक्षण में थाना बदौसा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि 02 अभियुक्त मौके से फरार हो गये जिनके गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे ।
गौरतलब दिनांक 04.07.2023 को थाना बदौसा क्षेत्र के ग्राम सीताराम का पुरवा अंश गर्गपुर में कुछ लोगों द्वारा एयर गन से एक राष्ट्रीय पक्षी मोर को मार दिया गया है । सूचना पर तत्काल यूपी डायल-112 पीआरवी व वन रक्षक द्वारा मौके से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि 02 अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गये जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।