हवन पूजन के साथ 'दशहरा महोत्सव 2023' का हुआ शुभारंभ

 हवन पूजन के साथ 'दशहरा महोत्सव 2023' का हुआ शुभारंभ



22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक चलेगा दशहरा महोत्सव


24 अक्टूबर को रामलीला मैदान में लगेगा ऐतिहासिक मेला, प्रभु राम के हाथों होगा अहंकारी रावण का वध


बिंदकी फतेहपुर।श्री रामलीला कमेटी द्वारा श्री हनुमान मंदिर परिसर में हवन पूजन कर दशहरा महोत्सव 2023 का शुभारंभ किया गया इस मौके पर बताया गया कि दशहरा महोत्सव 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक चलेगा 24 अक्टूबर को रामलीला मैदान में विशाल ऐतिहासिक मेला लगेगा तथा प्रभु राम के हाथों अहंकारी रावण का वध होगा

 मंगलवार को सुबह करीब 10:00 बजे नगर के रामलीला मैदान के समीप श्री हनुमान मंदिर परिसर में श्री रामलीला कमेटी द्वारा हवन पूजन किया गया हवन पूजन के साथ ही दशहरा महोत्सव बिंदकी 2023 का शुभारंभ हो गया। हवन पूजन उपरांत श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने बताया कि यह दशहरा महोत्सव 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक चलेगा 24 अक्टूबर को रामलीला मैदान में विशाल ऐतिहासिक मेला लगेगा जिसमें प्रभु श्री राम तथा अहंकारी रावण सेना के बीच घंटों युद्ध चलेगा और अंत में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के हाथों अहंकारी रावण का वध होगा और रावण का पुतला धू धू कर जलेगा। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को प्रभु श्री राम द्वारा अहंकारी रावण के पद को देखने के लिए जनपद के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक उप जिलाधिकारी के अलावा तमाम जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि रामकुमार साहू नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर के अलावा नरेंद्र गुप्ता सुनील बाबा पुरुषोत्तम दिनेश मिश्रा अन्नू डीजे सीताराम अंकुर गुप्ता उदय उर्फ छोटू जय नारायण गुप्ता अभिषेक बाजपेई पंकज शर्मा तथा मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र