इमाम हुसैन की याद में 22 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

 इमाम हुसैन की याद में  22 रक्तदानियों ने किया रक्तदान 



बांदा मोहर्रम कमेटी की सराहनी पहल 


बांदा - जनपद के अलीगंज स्थित निज़ामी पैलेस में शहर मोहर्रम कमेटी के द्वारा मंगलवार मोहर्रम की 6 तारीख को शहीदाने कर्बला हज़रत इमाम हुसैन की याद में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 22लोगों ने रक्तदान किया ।

रक्तदान करने वालों में मोहर्रम कमेटी सदस्यों में शेखू नियाज़ी, अज़हर खान,अरशद निज़ामी, शाहरुख खान, कामिल अहमद, फरहत नियाज़ी, खालिद नियाज़ी,सैय्यद अनवारुल ने रक्तदान किया ।

महरम कमेटी के पदाधिकारियों में मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष डाक्टर शोएब नियाज़ी उपाध्यक्ष अरशद निज़ामी ने रक्तदान किया इसके अलावा घड़ी साज के इमाम बाड़े से इरफान अली, इकराम, ने रक्तदान किया,दल्लू शाह के इमाम बाड़े से कल्लू शाह ने रक्तदान किया, प्यारे भाई के इमामबाड़े से दिलशाद अली ने रक्तदान किया, शकूर अहमद के इमामबाड़े से अहमद अली ने रक्तदान किया, मुन्ना हाशमी के इमामबाड़े से शाकिब हाशमी ने रक्तदान किया,निंनो के इमामबाड़े से एक महिला मोना खान ने रक्तदान दिया,कलामतपुरा के इमामबाड़े से सज्जाद खान ने रक्तदान किया इनके अलावा दर्पण अग्रवाल, मनीष श्रीवास्तव, प्रवीण, हाशिम खान, ललक बाबू आदि ने रक्तदान किया ।

कार्यक्रम में मोहर्रम कमेटी संरक्षक मुमताज़ अली, डाक्टर शबाना रफीक, डाक्टर शेख सऊद उज़ जमा सादी भाई विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, चेयरमैन प्रतिनिधि अंकित बासु, मनोज जैन,आरिफ खान पूर्व प्रशानिक अधिकारी सईद अहमद,अरशद निज़ामी, मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष डाक्टर शोएब नियाज़ी, नदीमउल्ला खान, जावेद खान ,सहित तमाम मोहर्रम कमेटी के कार्यकर्ता पदाधिकारियों साथ साथ शहर गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
तो फिर योगी सरकार में फतेहपुर से नहीं होगा कोई मंत्री !
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र