मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न 



फतेहपुर।मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले 37 बिन्दुओ की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी/लाभार्थीपरक योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में नवीन सड़क निर्माण/मरम्मत, सेतुओ, अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से एवं चरणबद्ध तरीके से समय से कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करे कार्यदायी संस्थाएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागो  के जो विद्युत बिल बकाया है और जो विभाग विद्युत बिल का भुगतान कर चुके है कि सूची अधिशाषी अभियंता विद्युत हाईड्रिल को उपलब्ध करा दे। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाए साथ ही जिन लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके है उनको मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूक करते हुए स्वास्थ्य सुविधाए मुहैया कराई जाय गर्भवती, धात्री, बच्चों का टीकाकरण समय से शत प्रतिशत कराए, साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं के क्रियान्वन पर शतत निगरानी बनाए रखने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि पशुओं का टीकाकरण व पशुओं की ईयर टैगिंग का कार्य शत प्रतिशत कराए, मुख्यमंत्री सहभागिता योजनांतर्गत जरूरतमंदों को दुधारू गाय दी जाय, कि निगरानी भी रखे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के आधार सीडिंग का कार्य शेष रह गए है, शत प्रतिशत कराने के निर्देश उप कृषि निदेशक को दिए। उन्होंने कहा कि  आंगनबाड़ी, परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प के कार्य में तेजी लाया जाय और जिस विभाग का कायाकल्प का कार्य किया जा रहा है, विभाग शतत निगरानी बनाए रखे और कार्य पूर्ण हो जाने की रिपोर्ट संबंधित विभाग व पंचायती राज विभाग की सम्मिलित रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाय। पंचायती राज विभाग ग्रामों में हैंडपंप रिबोर/मरम्मत का कार्य नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण करते हुए पूर्ण कराए साथ ही हैंडपंप का उपयोग सार्वजनिक ही उपयोग होना चाहिए व्यक्तिगत उपयोग न होने दे। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंदरौल, पीड़ी डी0आर0डी0ए0 शेषमणि सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार लालजी यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदयी संस्थाये उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र