जुआं खेलते रंगेहाथ पकड़े गए चार जुआरी,ताश व 3810 रुपए बरामद
बिंदकी फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में शांति बनाए रखने व अपराधों व अपराधियों पर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बकेवर पुलिस ने जुआ खेलते 4 जुआडिओ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया हैं।
थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मुखविर की सूचना पर संतोष सिंह महाविद्यालय से 200 मीटर दूर जुआ खेलते अमन मिश्रा 22 वर्ष पुत्र स्व. वीरेंद्र कुमार निवासी बकेवर, संतोष कुमार 25 वर्ष पुत्र राम सनेही निवासी भैरमपुर थाना जहानाबाद,मनीष कुमार 29 वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार दीक्षित निवासी सरांय बकेवर व प्रदीप कुमार 42 वर्ष पुत्र पत्तर रैदास निवासी जवाहरपुर थाना जहानाबाद को फंड से जुआं खेलते गिरफ्तार किया गया। फंड से 52 ताश के पत्ते व 2700 रुपए बरामद किए गए वहीं जामा तलाशी में 1110 रुपए बरामद किए गए।
गिरफ्तारी करने वालों में उपनिरीक्षक प्रकाश दोहरे,हेड कांस्टेबल यासीन खान, कांस्टेबल अंशुल कुमार, कांस्टेबल महावीर, कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह व कांस्टेबल दिनेश कुमार शामिल हैं।