रेड क्रॉस सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वाधान में श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर में शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा व प्रसाद वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
फतेहपुर।सावन मास के दृष्टिगत रेडक्रास सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर कृष्ण बिहारी नगर में शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा व प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।मंदिर परिसर में आए हुए सभी भक्तों का स्वागत ढ़ोलताशों के साथ हर हर महादेव कहते हुए पुष्पवर्षा करके किया गया फिर सभी को नींबू शर्बत व फल वितरित किया गया।इसके बाद कोतवाली रोड में भी राहगीरों को शर्बत व फल वितरित किया गया।इस अवसर पर आचार्य विमलाकान्त त्रिपाठी,रेडक्रास सोसाइटी कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार,गुरमीत सिंह व सलाहकार अमित गुप्ता,आजीवन सदस्य सुरेश श्रीवास्तव,के के सिंह,मनीष कुमार,अभिनव श्रीवास्तव,सागर कुमार,श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव, श्रीमती दीपिका श्रीवास्तव,हिमांशु श्रीवास्तव व लक्ष्मण बाबा सहित तमाम भक्तगण उपस्थित रहे।