परिवार द्धारा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के पास न्याय की गुहार

 परिवार द्धारा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के पास न्याय की गुहार




फतेहपुर।उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष महाना द्धारा जांच के आदेश व पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद दर्ज हुआ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा आरोप है कि बीती 25 जून 2023 को जिला फतेहपुर के ग्राम हरदौलपुर मे स्थित  सकंठा बाबा के मंदिर मे मां दुर्गा की स्थापना हेतु निर्माण को लेकर गावं के रहने वाले अवस्थी परिवार के सदस्यों द्धारा मंदिर के निर्माण कार्य को रोककर मंदिर की चौखट तोडी़ गयी थी साथ ही साथ  मंदिर प्रांगण मे रह रही निवासियो पर जानलेवा हमला कर दोबारा निर्माण न कराने की धमकी दी गयी थी इस सबंध मे थाना कल्यानपुर पुलिस द्धारा कार्यवाही न होने पर पीड़िता पूजा दिक्षित व उनके परिवार द्धारा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के पास न्याय की गुहार लगाने पर महाना ने मामले को शहर कप्तान को जांच कर.कार्यवाही करने को आदेशित किया जिसमे कप्तान द्धारा थाना कल्यानपुर पुलिस को मुकदमा लिखने के लिए निर्देशित किया गया पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी महेंद्र अवस्थी,पकंज अवस्थी, वीरू अवस्थी,सुल्लू अवस्थी ,मंजू अवस्थी,निर्मला अवस्थी,वीरेन्द्र अवस्थी पर 147,509,427,323,504,506 धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया है।इस मामले मे पूजा ने बताया कि मंदिर प्रांगण की जगह उनकी पुस्तैनी है और वहां पर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की जानी है लेकिन अवस्थी परिवार की दबंगई के चलते उनको दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जबकि गावं की पंचायत व गावं के ज्यादातर परिवार के लोगो ने उनके पक्ष मे लिखित मे दिया है कि सकंठा बाबा के मंदिर प्रागंण मे देवी मां की मूर्ति की स्थापना होनी चाहिए पूजा ने कहा कि इस मामले मे वे आगे भी शासन प्रशासन से गुहार लगाएगी जिससे की मंदिर की स्थापना हो सके।

टिप्पणियाँ