पांच माह से गायब बेटी की तलाश में हलाकान है गरीब रामसखी

 पांच माह से गायब बेटी की तलाश में हलाकान है गरीब रामसखी


- सदर कोतवाली पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही, सीएम व डीजीपी से कार्यवाही की मांग

- दामाद व उसके परिजनों पर बेटी को गायब या हत्या कर देने का आरोप


फतेहपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुराइन टोला मोहल्ला निवासी रामसखी पत्नी लल्लू प्रसाद उर्फ़ राम स्वरूप ने अपनी छोटी बेटी के ससुराली जनों पर उसे गायब कर देने या हत्या कर देने का आरोप लगाया है। राम सखी ने बताया कि उसने विगत 21 अक्तूबर 2020 को अपनी पुत्री गीता उर्फ़ पप्पी की शादी रवि कुमार पुत्र शिव दयाल निवासी केजरी, थाना दिबियापुर ज़िला औरैया के साथ की थीं। बताया कि नवम्बर माह में वह गीता को फतेहपुर लिवा लाई थी किन्तु ससुराल से उसे लिवाने कोई नहीं आया, एक दिन दामाद ने गीता से स्वयं चली आने की बात कही जिसपर 29 जनवरी को वह अकेले ही ससुराल चली गई। 

    बकौल रामसखी उसने जब ससुराल फोन करके बेटी से बात करना चाहा तो ससुरालीजनों ने उससे कहा कि उसकी कोई बेटी यहां नहीं है, अब दोबारा फोन न करना! बताया कि विगत दस जनवरी को वह केजरी गई किन्तु बेटी वहां नहीं मिली। रामसखी ने विगत पन्द्रह फ़रवरी को इस सन्दर्भ में सदर कोतवाली में तहरीर भी दी किन्तु पुलिस ने गीता का पता लगाने के बाबत कोई भी प्रयास नहीं किया।

     प्रदेश के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक आदि को भेजे गए शिकायतीपत्र में मां ने बेटी के ससुरालीजनो पर गीता को गायब कर देने या मार डालने की आशंका जताई है। साथ ही शासन प्रशासन से दामाद रवी कुमार व उसके परिजनों के खिलाफ़ कड़ी कानूनी कार्यवाही कराने तथा जहां है जैसी है की स्थिति में बेटी का पता लगाने का अनुरोध किया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
तो फिर योगी सरकार में फतेहपुर से नहीं होगा कोई मंत्री !
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र