सचिव की पहल पर लाल सिंह नें दिखाया बड़ा दिल,पैतृक भूमि में बनेगा घाट
जगह की उपलब्धता न होने के चलते शव दाह ग्रह स्नानघर बनने में था रोडा
चौडगरा। मलवां विकास खंण्ड के लहँगी ग्राम पंचायत के मजरे समसाही गांव गंगा किनारे स्थित हैं जहां सावन माह में लगभग सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सहित आस पास के ग्रामीण पर्व पर गंगा स्नान के लिए आते है। कई गांव के शव भी लाए जाते हैं जहां अंतिम संस्कार भी इसी घाट पर किया जाता है। स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के कपड़े बदलने के लिए स्थान न होने एंव पानी पीने के लिए शुद्ध पेयजल जल की व्यवस्था, शवों को जलाने के लिए कोई निश्चित स्थान, टीन सेट सहित व्यवस्थाएं न होने कारण भाजपा नेता अजीत कुमार सैनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 29 जून को पत्र भेजकर गंगा घाट का निर्माण कार्य करवाने एवं शवदाह गृह बनवाने की मांग किया था
जिसमे 7 जुलाई को मुख्यमंत्री कार्यालय के संयुक्त सचिव अजय कुमार ओझा द्वारा फतेहपुर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र मार्क किया था जिस पर 14 जुलाई को जिलाधिकारी फतेहपुर के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर को आवश्य कार्यवाही हेतु पत्र को मार्क करके भेजा गया उसके पश्चात् 15 जुलाई को जिला उपायुक्त मनरेगा ने खण्ड विकास अधिकारी को आवश्य कार्यवाही हेतु पत्र भेजा
इसके बाद जो रिपोर्ट लगाई गई थी वह मांग के आधार पर न करके किसी और गांव की लगा दी।
उच्चअधिकारियों के निर्देश पर जांच को पहुंचे ए.डी.पी.आर.ओ. रामशंकर वर्मा द्वारा मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया गया
निरिक्षण के क्रम में समसाही गंगा घाट के किनारे ग्राम समाज की जमीन नहीं पाई गई जिसमे अंत्येष्टि स्थल या शमशान घाट का निर्माण कराया जा सके। मौके में मौजूद सचिव संजय मिश्रा,अर्चना सिंह नें लाल सिंह से मान मनौव्वल कर समाज हित को ध्यान में रख सहयोग की अपील की।
समसाही निवासी लाल सिंह ने गंगा किनारे घाट का निमार्ण करवाने के लिऐ अपनी पैतृक भूमि देने का आश्वासन दे कर जमीन की संस्तुति कर दी।
जॉच के दौरान ए.डी.पी.आर.ओ ने पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि जमीन मिलने पर प्रस्ताव बनाकर आगे की कार्रवाई शुरू की जाए
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सचिव संजय मिश्रा, सचिव अर्चना सिंह, ग्राम प्रधान सुरेश निषाद, लाल सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण प्रमुख रूप से मौजूद रहे