समस्याएं हल न होने पर पूर्व सैनिकों ने जताई नाराजगी

 समस्याएं हल न होने पर पूर्व सैनिकों ने जताई नाराजगी



भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति की हुई बैठक


बिंदकी फतेहपुर।भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति की बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याएं हल न करने को लेकर नाराजगी जाहिर की गई कहा गया कि शासन प्रशासन के निर्देश के बावजूद भी जब पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवार की कोई समस्या होती है तो समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है जिसके चलते पूर्व सैनिक और उसके परिवार के लोग परेशान होते हैं। जबकि शासन प्रशासन के निर्देश है कि पूर्व सैनिक की समस्या को गंभीरता से लेते हुए हल करने का काम किया जाए।

शनिवार को नगर के ललौली रोड स्थित वेद गेस्ट हाउस में भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति की एक बैठक हुई जिसमें संगठन के तहसील अध्यक्ष सूर्यभान सिंह ने कहा कि शासन के निर्देशों के बावजूद भी पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है कहा कि सैनिक देश की रक्षा करता है लेकिन जब उसके या उसके परिवार पर कोई समस्या आती है तो पूर्व सैनिक इधर-उधर भटकता रहता है उसकी समस्या कोई सुनने वाला या हल करने वाला नहीं होता है यह अच्छी बात नहीं है बैठक में महिला इकाई की जिलाध्यक्ष जागृति तिवारी ने कहा कि छात्राओं तथा लड़कियों को पढ़ाई की ओर ज्यादा ध्यान देना चाहिए अपना भविष्य बनावे अच्छे रास्ते में चलें मोबाइल का प्रयोग केवल जरूरत पड़ने पर ही करें अनावश्यक अपरिचित या कम परीक्षित व्यक्ति से मोबाइल द्वारा ज्यादा बात मत करें। उन्होंने कहा कि महिला इकाई द्वारा जल्द ही स्कूल कॉलेज में जाकर छात्राओं को इस मामले में मार्गदर्शन देने का काम करेंगे इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष विद्याभूषण तिवारी ने कहा किस संगठन को मजबूत कर अधिकारों के प्रति लड़ाई लड़ी जाएगी जो अधिकारी कर्मचारी पूर्व सैनिकों की समस्याओं को नजरअंदाज करेगा उसके खिलाफ संघर्ष करने का काम किया जाएगा इस मौके पर कैलाश नारायण शेख अब्दुल खालिद धर्मराज मनीराम अरविंद सूर्यपाल यादव व दुर्गेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र