वन महोत्सव पर पौधों की बारात निकाल पर्यावरण संरक्षण का लिया गया संकल्प

 वन महोत्सव पर पौधों की बारात निकाल पर्यावरण संरक्षण का लिया गया संकल्प


   

फतेहपुर।जिला गंगा समिति एवं वन विभाग द्वारा मनाए जा रहे वन महोत्सव 2023 के तहत वीआईपी रोड सिविल लाइन स्थित वन विभाग रेंज कार्यालय से आम जनमानस को जागरूक करने के लिए पौधों की बारात निकाली गई । पौधों की बारात को डीएफओ रामानुज त्रिपाठी, गंगा बचाओ सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल, एसडीओ राकेश शर्मा सहित क्षेत्रीय वन अधिकारी आर एल सैनी की अगुवाई में शहर के सिविल लाइन से एसपी के बंगले होते हुए श्यामलाल पार्षद चौराहा पथरकटा चौराहा , कलेक्ट्रेट होते हुए नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय मुराईनटोला पहुंची । पौधों की बारात का खंड शिक्षा अधिकारी नगर जिलेदार सिंह एवं विद्यालय की शिक्षिका शिवांगी पांडे  एवं बच्चों ने स्वागत किया ।विद्यालय में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण एवं पौध रोपण की शपथ दिलाई गई । कलेक्ट्रेट पहुंची पौधों की बारात को अपर जिलाधिकारी विनय पाठक ने आम जनमानस को जागरूक करने के लिए रवाना किया ।डीएफओ रामानुज त्रिपाठी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिये पौधरोपण बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रति घर प्रति पेड का उददेश्य तभी पूरा होगा जब हम सब मिलकर एक एक पौधा अवश्य रोपित करें। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष के शैलेंद्र शरन सिंपल ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को पर्यावरण को बचाने के लिये प्रति छात्र प्रति पौध लगाकर उसको गोद लेने का संकल्प दिलाया। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि अपने घर व पडोसियों को भी पौधरोपण के लिये प्रेरित करें। इस मौके पर  क्षेत्रीय वन अधिकारी खागा सच्चिदानंद सिंह, सुभाष सिंह वन दरोगा, राजेश कुमार साहू वन रक्षक, रामराज, अभिनव सिंह, अवधेश सिंह, बृजेश यादव, सुरेन्द्र पाठक आदि रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र