जनपद स्तरीय जेम कार्यशाला का विकास भवन सभागार में किया गया आयोजन

 जनपद स्तरीय जेम कार्यशाला का विकास भवन सभागार में किया गया आयोजन



फतेहपुर।जनपद स्तरीय जेम कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ। लखनऊ जेम सेल से आये श्री प्रवीन बागवानी जी मास्टर ट्रेनर द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उद्यमियों को जेम पोर्टल से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उनके द्वारा जेम पोर्टल में अद्यतन परिवर्तनों के बारे में बताया गया। तत्पश्चात उनके समस्त अधिकारियों के जेम पोर्टल से सम्बन्धित प्रश्नों एवं शंकाओ का समाधान किया गया। जेम विभिन्न केन्द्रीय और राज्य सरकारों के विभागों, संगठनो एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा आवश्यक सामान्य उपयोग की वस्तुओं एवं सेवाओं की आन-लाइन खरीद की सुविधा के लिये वन स्टाप राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीद पोर्टल है। 

  इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी विमलेश कुमार यादव, उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव,  मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 नवल किशोर सचान, जिला प्रोबेशन अधिकारी साहब यादव, सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार, अभिहित अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी,  सहायक निदेशक रेशम, जिला प्रोबेशन अधिकारी, एसओसी चकबंदी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र