बाल विकास परियोजना अंतर्गत ब्लॉक भिटौरा के दो आदर्श पिता और माता को जिलाधिकारी ने पोषण किट व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
फतेहपुर।ब्लॉक भिटौरा के बाल विकास परियोजना के अंतर्गत दो आदर्श पिता और माता को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने पोषण किट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
उन्होने कहा कि बच्चे को संभालना और पालन पोषण करना माता-पिता दोनों की बराबर की जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन हुसैनगंज ग्राम के निवासी भारत भूषण और सरिता तथा चंदीपुर, महेशपुर के निवासी जयप्रकाश और प्रियंका द्वारा बखूबी किया जा रहा है भारत भूषण और सरिता की बेटी श्रव्या बाल विकास विभाग की योजनाएं में दिए गए मानक के अनुसार सभी छह सेवाएं प्राप्त की तथा उसे स्तनपान प्रसव पूर्व सभी टीकाकरण तय समय पर लगे।प्रसव के उपरांत भी सभी जांच एवं टीकाकरण तथा जच्चा-बच्चा की उचित देखभाल के परिणाम स्वरूप स्वस्थ बच्चे का जन्म हुआ । उसके मनोवैज्ञानिक शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए पिता ने पूरी जिम्मेदारी उठाई और संपूर्ण टीकारण समय पर लगने ऊपरी आहार और सिर्फ मां दूध मिलने से बच्ची और बच्चा कुशाग्र बुद्धि एवं स्वस्थ है। सिर्फ माता पर घर की जिम्मेदारी के साथ-साथ बच्चों की संपूर्ण जिम्मेदारी आने से बच्चे के चतुर्दिक विकास में बाधा आती है ।इन बच्चों के पिता ने वह बाधा नहीं आने दी और अपनी पत्नी के साथ मिलकर बच्चे के लालन-पालन में बराबर का सहयोग किया , इसकी सराहना की जानी चाहिए ।महेशपुर चंदीपुर के जयप्रकाश और प्रियंका के जुड़वा बच्चे आदर्श और श्रेया दोनों स्वस्थ हैं सभी टीकाकरण पूर्ण है उनकी लंबाई आयु के हिसाब से मानक के अनुकूल है इनका वजन की सतत निगरानी वृद्धि आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनामिका एवं पूनम द्वारा प्रत्येक माह की जाती है। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने बाल विकास परियोजना अधिकारी अरुण पाण्डेय एवं क्षेत्रीय मुख्य सेविका निर्मला को बधाई देते हुए कहा है कि बच्चे ही समाज और देश का भविष्य और उनको स्वस्थ रखना सबकी जिम्मेदारी है , ऐसे अभिभावकों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव, क्षेत्रीय मुख्य सेविका निर्मला तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा हुसैनगंज के निवासी भरत भूषण और उनकी पत्नी सरिता महेशपुर चंडी पुर निवासी जयप्रकाश प्रियंका अपने बच्चे के साथ उपस्थित थे । आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हुसैनगंज अनामिका एवं महेशपुर पूनम भी उपस्थित रही।